Fri. Jul 4th, 2025

कानपुर: जहाँ एक तरफ मीडिया कोरोना के बीच हिन्दू मुस्लिम करने में लगा है वहीं दूसरी तरफ कानपुर से हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा मामला सामने आया है. जहां पिता की मृत्यु पर बेटी के ना पहुंचने पर पड़ोसी मुस्लिम भाइयों ने कंधा देकर हिन्दू रीति रिवाज से बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया.

https://youtu.be/Wq-1g_lMkCQ

दरअसल कानपुर के नरोना रोड पर कौशल प्रसाद अकेले रहते थे, उनकी पत्नी व बेटे की मृत्यु दो साल पहले ही हो चुकी थी, अब उनकी सिर्फ एक ही बेटी कमलेश्वरी है. जो शादी के बाद सीतापुर में रहती हैं.

60 वर्षीय कौशल प्रसाद लंबे समय से बीमार थे वे चाहते थे कि आखिरी पलो में उनकी बेटी उनके पास आ जाए, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो ना सका और उन्होंने जिंदगी का साथ छोड़ दिया.

https://youtu.be/0WeH3JXIiNU

पिता की मौत के बाद बेटी को मुखाग्नि देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह न आ सकी. ऐसे में पड़ोसी मुस्लिम भाईयों ने बुजुर्ग की अर्थी को कंधा देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान कमलेश्वरी उनके साथ फोन पर जुड़ी रहीं.

https://youtu.be/TVhwZzNz1j8

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *