मुंबई : मुंबई से सटे पालघर (Palghar) जिले में के पास ग्रामीणों ने चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा पालघर की घटना में हिन्दू-मुस्लिम का एंगल ना ढूंढे। वहीं उन्होंने साफ कहा कि यह उस माहौल का नतीजा है जो देश में बनाया जा चुका है। अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा ” इसने भी हिंदू-मुसलमान ऐंगल ना ढूँढे । रिपोर्ट पढ़ें ।लगभग १०० लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है । उनकी निंदा तो करेंगे ही जो उस भीड़ में थे लेकिन उससे ज़्यादा निंदा उस माहौल की करूँगा जो इस देश में बनाया जा चुका है , जिसका यह सीधा नतीजा है ।
इसने भी हिंदू-मुसलमान ऐंगल ना ढूँढे । रिपोर्ट पढ़ें ।लगभग १०० लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है । उनकी निंदा तो करेंगे ही जो उस भीड़ में थे लेकिन उससे ज़्यादा निंदा उस माहौल की करूँगा जो इस देश में बनाया जा चुका है , जिसका यह सीधा नतीजा है । https://t.co/zzOs6AMD3L
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 19, 2020
अनुराग कश्यप अपने विचारों को लेकर खूब एक्टिव रहते हैं. वह समसामयिक मुद्दों पर अपने बेबाक विचार रखने के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वहीं, पालघर की घटना की बात करें तो वारदात गुरुवार रात जिले के कासा पुलिस थाना इलाके में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में चोरों के घूमने की अफवाह थी. रात 10 बजे के करीब खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे. गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे.
https://youtu.be/94Ef6aB6J98
https://youtu.be/msguc9jW4VA