नई दिल्ली : GDP ग्रोथ रेट सामने आने के बाद पूरी मीडिया इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि GDP ग्रोथ रेट 8.2 से गिर कर 5.8 पर आ गई है। इसी आंकड़े को पत्रकार मानक गुप्ता ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 2018-19 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 8.2%, दूसरी तिमाही में 7.1%, तीसरी तिमाही में 6.6% और चौथी तिमाही में 5.8% रही. पूरे साल गिरावट रही – 8.2% से 5.8%. बुरी खबर…!!!
2018-19 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 8.2%, दूसरी तिमाही में 7.1%, तीसरी तिमाही में 6.6% और चौथी तिमाही में 5.8% रही. पूरे साल गिरावट रही – 8.2% से 5.8%. बुरी खबर…!!!
— Manak Gupta (@manakgupta) May 31, 2019
मानक गुप्ता के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लेखिका ज़ैनब सिकंदर ने तंज़ करते हुए लिखा कि हम सभी चुनाव से पहले तो फ़ारसी में बोल रहे थे
Awww… हम सब तो फ़ारसी बक रहे थे चुनाव से पहले ? https://t.co/54dET34iJb
— Zainab Sikander (@zainabsikander) May 31, 2019
ज्ञात हो कि चुनाव से पहले ही GDP ग्रोथ रेट गिरने का अनुमान लगया जा चुका था और कुछ पत्रकारों के साथ कुछ बुद्धिजीवी वर्ग लगातार GDP गिरने की चर्चा कर रहे थे पर उस समय ज्यादातर पत्रकार सत्ता की गोद मे बैठने के लिए ललायित थे और सत्ता के प्रवक्ता बने हुए थे। पर अब जब चुनाव खत्म हो गया है तो वहीं पत्रकार अपने ट्विटर हैंडल से लगातार GDP गिरने की बात करने लगे है