नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील के नाम पर नमक और रोटी खिलाया गया। प्रशासन के इस घोटाले का वीडियों बनाया जनादेश टाइम्स के पत्रकार पवन जायसवाल ने। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। जिसके बाद सम्बंधित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।
अब इस मामले ने नया रूप ले लिया है जिस पत्रकार ने बच्चों को नमक रोटी खिलाने के वीडियो बनाया था अब सरकार ने उसी के पत्रकार के खिलाफ धोखाधड़ी का FIR दर्ज करा दिया है।
एक बहादुर पत्रकार की आवाज़ दबाने के लिए दर्ज फ़ालतू एफ़आईआर से साबित हो रहा है कि मध्याह्न भोजन योजना में बच्चों ने नहीं नमक प्रशासन के अधिकारियों ने खाया है! #PawanJaiswal
— Jayant Singh (@jayantrld) September 3, 2019
इस FIR दर्ज होने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” एक बहादुर पत्रकार की आवाज़ दबाने के लिए दर्ज फ़ालतू एफ़आईआर से साबित हो रहा है कि मध्याह्न भोजन योजना में बच्चों ने नहीं नमक प्रशासन के अधिकारियों ने खाया है! #PawanJaiswal