नई दिल्ली(Khabar अड्डा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (20 जून) की शाम को शिखर धवन के लिए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय शिखर धवन, इस बात में कोई शक नहीं कि आपके खेल को पिच भी मिस करेगी लेकिन मैं आपके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं, जिससे आप जल्द से जल्द मैदान पर लौटें और एक बार फिर देश की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें।”
अब तक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार की वजह से बच्चों की हो रहीं मौतों पर अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है। जिसको लेकर पत्रकारों, विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के भी निशाने पर हैं।
प्रधानमंत्री शिखर धवन के अंगूठे की चोट से बिलबिला उठे हैं उधर बिहार में 152 मां बाप ने अंगूठा चूसने वाले अपने बच्चों को जला दिया है, बहा दिया है,दफना दिया है। डबल इंजन सरकार है 'सुशासन' है। वैसे आप कह सकते हैं कि PM क्या कोई डॉक्टर हैं? ना शिखर धवन ना। हम सिर्फ उदास हो सकते हैं। pic.twitter.com/BGB4BF29z6
— Navin Kumar (@navinjournalist) June 20, 2019
प्रधानमंत्री मोदी के इसी ट्वीट पर हमला बोलते हुए पत्रकार नवीन कुमार ने लिखा ” प्रधानमंत्री शिखर धवन के अंगूठे की चोट से बिलबिला उठे हैं उधर बिहार में 152 मां बाप ने अंगूठा चूसने वाले अपने बच्चों को जला दिया है, बहा दिया है,दफना दिया है। डबल इंजन सरकार है ‘सुशासन’ है। वैसे आप कह सकते हैं कि PM क्या कोई डॉक्टर हैं? ना शिखर धवन ना। हम सिर्फ उदास हो सकते हैं।
आप को बता दें कि बिहार में बच्चों की मौत का सिलसिला अब भी ज़ारी है पर सत्ता में बैठे लोगों के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है।