नई दिल्ली : कल हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीज़े देश के सामने आए। नतीजों ने सब को चौंका दिया क्योंकि मीडिया द्वारा किया गया ज्यादातर एग्जिट पोल फ़्लॉप साबित हुआ। चुनावी नतीज़े आने के बाद सोशल मीडिया पर न्यूज़ 18 के पत्रकार अमिश देवगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एग्जिट पोल के आंकड़े उछल उछल कर बता रहे है। अमिश देवगन अपने एग्जिट पोल में भाजपा को हरियाणा में 75 सीटें दे रहे थे लेकिन इसमें सबसे रोचक बात यह है कि यह उछल उछल कर एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे थे। ऐसे उछल रहे थे जैसे बच्चे चॉकलेट मिलने के बाद उछलते हो।
अमिश देवगन के इसी वीडियो पर कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक ने अमिश देवगन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के लिए फ़ील्डिंग तो सालों से कर रहे हैं यह कोई नई बात नहीं।
भाजपा के लिए फ़ील्डिंग तो यह सालों से कर रहे हैं कोई नई बात नहीं … लेकिन इनका अजीब तरह से उछलना काफ़ी डरावना लग रहा है ! https://t.co/ZuHXDGOYj4
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 25, 2019
पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा ” भाजपा के लिए फ़ील्डिंग तो यह सालों से कर रहे हैं कोई नई बात नहीं … लेकिन इनका अजीब तरह से उछलना काफ़ी डरावना लग रहा है !