लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शामली में रेलवे पुलिस के कर्मियों का बर्बर चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने न सिर्फ एक पत्रकार की पिटाई की, बल्कि मारपीट के बाद उसके मुंह में कथित तौर पर पेशाब कर दी.
यूपी के एक निजी न्यूज चैनल न्यूज 24 में स्ट्रिंगर अमित शर्मा डीरेल हुई मालगाड़ी को रिपोर्ट करने पहुंचे थे तभी जीआरपी पुलिसर्मियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. अमित जब अपने मोबाइल से फुटेज ले रहे थे तभी जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर ने उनका मोबाइल छीन लिया और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद अमित को रात भर थाने में बैठाए रखा गया. साथी पत्रकारों के धरने के बाद सुबह उन्हें छोड़ा गया. अमित को पीटे जाने का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी उन्हें घूंसों से मारते हुए दिख रहा है.
UP पुलिस द्वारा “पत्रकारों” की धुनाई सरकार की “तानाशाही” के साथ साथ “लोकतंत्र” के लिये एक बड़ा “ख़तरा” है,लेकिन पत्रकारों को भी अपना “ज़मीर” बेचने से पहले, कुछ थोड़ा बहुत ज़रूर सोचना चाहिये.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 12, 2019
इस घटना के बाद कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद ने ट्वीट करते हुए लिखा ” UP पुलिस द्वारा “पत्रकारों” की धुनाई सरकार की “तानाशाही” के साथ साथ “लोकतंत्र” के लिये एक बड़ा “ख़तरा” है,लेकिन पत्रकारों को भी अपना “ज़मीर” बेचने से पहले, कुछ थोड़ा बहुत ज़रूर सोचना चाहिये”