पटना: एनआरसी के मुद्दे पर भाजपा दिनों-दिन अलग-थलग पड़ती जा रही है. अकाली दल और बीजू जनता दल के बाद शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इशारों-इशारों में संकेत दिया कि वो अपने राज्य में एनआरसी (NRC) लागू नहीं करेंगे. हालांकि कैमरे के सामने नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या बिहार में एनआरसी लागू किया जाएगा तो उनका कहना था ‘काहें का एनआरसी?’ नीतीश कुमार ने इस बयान के साथ अपना स्टैंड साफ कर दिया और मीडिया में चल रही क़यासबाजी को भी खत्म कर दिया कि वे कम से कम बिहार में एनआरसी लागू नहीं करेंगे.
https://twitter.com/RichaChadha/status/1208263756817543168?s=19
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाओं के साथ आलोचना भी शुरू हो गई है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि अगर आप NRC में सरकार का समर्थन नहीं करने की बात कर रहे हैं तो फिर क्यों दिया CAB में सरकार का साथ।