नई दिल्ली : दिल्ली ही विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन और रह गए है ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है। कल बुराड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ना तो सड़क है, ना स्वास्थ्य सुविधाएं और ना ही अच्छे स्कूल। केजरीवाल ने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया। वहीं उन्होंने दिल्ली का बिहार से तुलना करते हुए कहा कि उससे ज्यादा काम हमने किया है।
यह वहीं नीतीश कुमार है जिनके राज्य में एक हफ्ते में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत चमकी बुखार से हो जाती है पर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसे काम करती है जैसे मानों उसे ही लकवा हो गया हो। नीतीश कुमार की तुलना पर हमने बिहार में रह रहे लोगों से सच्चाई जानने की कोशिश की तो वह हैरान कर देने वाला था। बिहार के पूर्वी चम्पारण में रह रहे लोगों ने कहा कि हमारे अस्पतालों में ना तो डॉक्टर होता है और ना ही दवाइयां हां पर हमारे अस्पतालों में मरीजों की जगह कुत्ते सोए मिलते है। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था बहुत दयनीय है जहाँ शिक्षकों को ही कुछ नहीं आता है तो वह बच्चों को क्या पढ़ाएंगे, वहीं उनलोगों ने कहा कि बिहार के इस दयनीय शिक्षा व्यवस्था की कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई है।
https://youtu.be/5nkO74RwYXM
वहीं जब हमने लोगों से बिहार में बिजली को लेकर सवाल किया और हमने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा के चुनावी रैलियों में कह रहे है कि बिहार में दिल्ली से ज्यादा बिजली आती है और व्यवस्थाएं अच्छी है तो इसपर लोग हँसने लगें उन लोगों ने कहा कि बड़ी मुश्किल से 8 से 10 घंटे ही बिजली रहती है।
सवाल यह कि जिनके राज्य में 1 हफ्ते में चमकी बुखार से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो जाती है और व्यवस्था लाचार होती है। जहाँ की शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ती नज़र आती है। जहां ना साफ पानी की व्यवस्था है और ना ही यातायात की वैसे नेता मंच से खड़े हो इतना झूठ कैसे बोल लेते है ?
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे और उनके साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। उन्होंने साफ तौर से कहा कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी चाहिए ताकि दिल्ली में विकास की गति बढ़ सके।