भागलपुर : आज बिहार के पांच विधानसभा उपचुनाव में दो जगह बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में राजद उम्मीदवर को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नीतीश कुमार की विदाई की घंटी है। श्री यादव ने कहा कि नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सरकारी तंत्र के सहारे पूरी ताकत लगाकर राजद उम्मीदवार राबिया खातून को चुनाव हराने का काम किया है। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने राजद प्रत्याशी राबिया खातून के पक्ष में जनमत दिया था।
सीएम नीतीश कुमार जी के सरकारी तंत्र पर बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी का लोक भारी पड़ा। यह उपचुनाव का परिणाम प्रदेश की राजनीतिक दिशा और दशा तय करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को राज्य के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हार की नैतिक जवाबदेही लेते हुए मुख्यमंत्री पत्र से त्याग पत्र दे देना चाहिए। प्रदेश के विभिन्न जगह हुए उपचुनाव में एनडीए की करारी हार नीतीश कुमार की विदाई की घंटी है।