Thu. Nov 21st, 2024

नई दिल्ली : संसद में शीतकालीन सत्र के 13वे दिन एक बार फिर प्याज़ पर चर्चा की गई। देश में प्याज़ की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के जेब भारी कर दी है। लगातार महंगी हो रही प्याज़ सरकार के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में एक सांसद ने प्याज के दाम में बढ़ोतरी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया। इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि प्याज की बढ़ती कीमतों से व्यक्तिगत तौर पर उनपर कोई खास असर नहीं पड़ा है, क्योंकि उनका परिवार प्याज-लहसुन जैसी चीजों को खास पसंद नहीं करता है।

निर्मला सीतारमण के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हंगामा बरपा हो चुका है लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इसी बीच पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता ज़ाकिर अली त्यागी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि सीतारमण जी प्याज नही जीडीपी खाती है। वहीं उन्होंने कहा कि इस वक़्त देश की जीडीपी महज़ 2% रह गई है

ज़ाकिर अली त्यागी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” निर्मला सीतारमण जी प्याज नही जीडीपी खाती है,जो जीडीपी साल 2014 में 7.5% थी वो जीडीपी खाते खाते आज 4.5% बच गई है, और ये आंकड़ा भी सिर्फ़ दावा हो सकता है,बेरोजगारी,भुखमरी,किसानों का बकाया पेमेंट ना होना,किसानों की आत्महत्याएं बताती है कि इस वक़्त देश की जीडीपी महज़ 2% रह गई है।

https://twitter.com/ZakirAliTyagi/status/1202475803298021376?s=19

आपको बता दें कि इस तिमाही GDP का जो आंकड़ा आया है वह चौंकाने वाला है यह आंकड़ा 4.5% रह गया है जो पिछले 6 सालों में सबसे कम है। वहीं कई अर्थशास्त्रियों का कहना है कि यह GDP का जो आंकड़ा देश के सामने पेश किया जा रहा है वह झूठ पर आधारित है सच्चाई यह है कि GDP केवल 1% रह गई है

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *