दिल्ली : साल 2012 के 16 दिसंबर की रात दिल्ली में हुए निर्भया कांड ने देश को दुनियाभर में शर्मसार कर दिया था। उस रात दिल्ली की सड़क पर एक बस में अपने दोस्त के साथ घर जा रही एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हैवानियत की गई थी, फिर दोनों को सर्द रात में मरने के लिए सड़क किनारे फेंक दिया गया था। बाद में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। अब इस कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए बिहार के बक्सर जेल में विशेष रस्सियां तैयार की जा रहीं हैं।
16 दिसंबर 2012 की रात हुई इस बर्बर घटना से देश स्तब्ध रह गया था। दूरी दुनिया में यह कांड सुर्खियो में रहा था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब यह मामला अपने अंजाम तक पहुंचता दिख रहा है।
वहीं अलका लांबा ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है कि अब दोषी को सज़ा मिलने मैं सिर्फ 7 दिन रह गये हैं उन्होंने अपने अंदाज़ में लिखा 7 दिसम्बर निकल गया, 8 दिसम्बर निकल गया,आज 9 दिसम्बर है… 16 दिसम्बर #Nirbhaya 2012 7 साल पूरे होने में बचे हैं…7 दिन . देश की एक ही माँग #Nirbhaya के दोषियों को फाँसी दो…
7 दिसम्बर निकल गया,
8 दिसम्बर निकल गया,
आज 9 दिसम्बर है…16 दिसम्बर #Nirbhaya 2012
7 साल पूरे होने में बचे हैं…7 दिन 🙏🇮🇳.देश की एक ही माँग #Nirbhaya के दोषियों को फाँसी दो… #HyderabadJustice #Delhi #UnnaokiBeti #India https://t.co/sBD4E3zspb
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) December 9, 2019
तो वहीं एक दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री को चितवनि देते हुए लिखा कि अब बंद होना चाहिए यह तमाशा,
उल्टी गिनती शुरू होती है अब, 16दिसम्बर2012 को #Nirbhaya के साथ जघन्य अपराध हुआ,
प्रधानमंत्री मोदी जी अगर नियत और गंभीरता हो तो 7 साल बाद ठीक उसी दिन 16 दिसम्बर 2019 को चारों दरिंदों को फाँसी के तख्ते तक पहुँचाओ, 17 को फूल भेजें या लानत तय कर लीजिए