नई दिल्ली :नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पास हो चूका है और अब बुधवार को राज्यसभा में पेश होने वाला है। विधेयक का देशभर में विरोध किया रहा है। हर जगह भयावह स्थिति बनी हुई है, असम, त्रिपुरा समेत कई राज्यों में इस बिल के विरोध में आगजनी होने की घटनाएं सामने आई हैं।
Discrimination based on race, colour, caste, religion and other such social constructs in whatever form, goes against the fundamental moral integrity of the human condition.
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 10, 2019
इसी बीच मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने नागरिकता संशोधन बिल की ओर इशारा करते हुए कहा कि, “नस्ल, रंग, जाति, धर्म या किसी अन्य आधार पर किया गया भेदभाव मानवता के बुनियादी नैतिक अधिकारों के खिलाफ है।”
बता दें कि ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक ऑथर, स्तंभ लेखक और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. बॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘बरसारत’ के साथ अपना कदम रखा था, जिसके लिए उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद वह करीब 16 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मी करियर से अलग उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में भी अपना हाथ आजमाया.