Sat. Apr 19th, 2025

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के बाद अगर कोरोना से सबसे अधिक कोई राज्य प्रभावित है तो वह है गुजरात. प्रदेश में अब तक 2600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे अधिक मरिजों की संख्या अहमदाबाद की है. अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा की माने तो अगर हालात ऐसे रहे तो 31 मई तक 8 लाख केस जाएंगे.
नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा कि हमारे अहमदाबाद में 17 अप्रैल को 600 केस थे, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 1200 हो गए यानी हर तीन में केस दोगुने हो रहे हैं. पहले यह चार दिन था. अगर ऐसा रहा तो 15 मई तक केस 50 हजार और 31 मई तक आठ लाख केस हो जाएंगे.

अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा कि तीन-चार दिन में दोगुने हो रहे कोरोना मरीजों की संख्या को हमें रोकना होगा. हमारा लक्ष्य है कि इसे 8 दिन तक ले जाया जाए. साउथ कोरोया जैसे देशों में केस के दोगुने होने की रफ्तार को 8 दिन किया गया है. अगर ऐसा होता है तो 15 मई तक हमारे यहां 10 हजार केस होंगे.

गुजरात में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 624 है, जिसमें 112 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 258 लोग ठीक हो चुके हैं. अहमदाबाद में अब तक 1652 केस की पुष्टि हुई है. इसमें 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 113 लोग ठीक हो चुके हैं. अहमदाबाद में 12 हजार 611 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

https://youtu.be/Wq-1g_lMkCQ

अहमदाबाद के बाद सूरत में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. यहां अब तक 456 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके बाद वडोदरा में 218 केस सामने आए हैं. जहां 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 53 लोग ठीक हो चुके हैं. गुजरात के सभी 33 जिले कोरोना से प्रभावित हैं.

https://youtu.be/aH5OwHaPavA

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *