नई दिल्ली : सोनू के पुराने ट्वीट को लेकर कई सारे लोग दुबई पुलिस से सोनू निगम की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सोनू निगम द्वारा 3 साल पहले अजान को लेकर किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ट्वीट्स में कहा जा रहा है कि सोनू निगम को भारत में अजान की वजह से सोने में दिक्कत होती थी. अब जब वे दुबई में हैं तो दुबई पुलिस द्वारा उनकी इस समस्या का समाधान होना चाहिए. सोनू निगम के ट्वीट पर 3 साल पहले भी बवाल मचा था. अब ये ट्वीट्स फिर से फैल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जाने लगी है. इस हंगामे के बाद सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.
https://youtu.be/TVhwZzNz1j8
सोनू निगम के ट्विटर एकाउंट डिलीट करने के बाद सोशल मीडिया पर #सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो का ट्विटर ट्रेंड छा गया। इस ट्रेंड को सोशल मीडिया पर आदिवासियों की मुखर रूप से आवाज़ उठाने वाले हंसराज मीणा ने शुरू किया जो देखते ही देखते टॉप ट्रेंड बन गया। हंसराज मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा ” ट्विटर पर इस हैशटैग ट्रेंड के साथ सोनू निगम को जरा ढूंढ़िए। जिससे पता तो चले कि छिपा हुआ है या कही फंसा हुआ हैं? #सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो
https://twitter.com/HansrajMeena/status/1252525055847751680?s=19
सोशल एक्टिविस्ट ज़ाकिर अली त्यागी ने लिखा” अज़ान पर बैन लगाने की मांग करने वाले सोनू निगम अब अपना ट्विटर एकाउंट इसलिए ब्लॉक कर दिया है क्योंकि वह लॉक डाउन की वजह से दुबई में छिपा हुआ है,अब चारों तरफ़ से उसके कानों में आवाज़ सुनाई दे रही है,ध्यान रहे वक़्त नही लगता वक़्त बदलने में।
#सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो
अज़ान पर बैन लगाने की मांग करने वाले सोनू निगम अब अपना ट्विटर एकाउंट इसलिए ब्लॉक कर दिया है क्योंकि वह लॉक डाउन की वजह से दुबई में छिपा हुआ है,अब चारों तरफ़ से उसके कानों में आवाज़ सुनाई दे रही है,ध्यान रहे वक़्त नही लगता वक़्त बदलने में।#सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो pic.twitter.com/SfSMyku6ws
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) April 21, 2020
रेहान नामी एक यूजर ने लिखा ” ज़िंदगी झंड होना इसी को कहते हैं। तीन साल पहले एक शख्स को अज़ान की वजह से नींद नहीं आती थी। उसने ट्वीट करके अपना दर्द बयां किया। कुछ दिन पहले वो इत्तेफाक़ से दुबई गया, और लाॅकडाउन में फंस गया। अब ख़बर है कि उसे ट्वीट की वजह से नींद नहीं आ रही है।
#सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो
ज़िंदगी झंड होना इसी को कहते हैं। तीन साल पहले एक शख्स को अज़ान की वजह से नींद नहीं आती थी। उसने ट्वीट करके अपना दर्द बयां किया। कुछ दिन पहले वो इत्तेफाक़ से दुबई गया, और लाॅकडाउन में फंस गया। अब ख़बर है कि उसे ट्वीट की वजह से नींद नहीं आ रही है।#सोनू_निगम_तुम_कहाँ_हो
— Dr. Rehan choudhary (@rehankhann55) April 21, 2020