नई दिल्ली : नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच रविवार को शुरू हुआ हंगामा सोमवार को और हिंसक हो गया जो आज मंगलवार को भी जारी है। नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत 7 लोगों की मौत हो गई. भजनपुरा के पास चांदबाग में रतनलाल नाम के हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई है. वहीं, मोहम्मद फुकरान की भी गोली लगने से जान चली गई. दिल्ली दंगों के बीच धकेलने में भाजपा नेता कपिल मिश्रा का बहुत बड़ा हाथ माना जा रहा है।
https://youtu.be/UtBh3ssI6l4
आज सुबह दिल्ली पुलिस ने जो आँकड़े दिए है उसमें साफ तौर से अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि अब भी दिल्ली शांत नहीं हुआ है मंगलवार यानी आज सुबह में कई जगह मारपीट, पत्थरबाजी और आग लगाने और घरों के लूटने की भी खबर है। साफ तौर दिल्ली में अभी के माहौल को देख कर यह कहा जा सकता है कि यह एक दिन का नतीजा नहीं है बल्कि यह उसका फल है जो पिछले कई महीनों से नेताओं द्वारा ज़हर घोला जा रहा था।