दिल्ली. देश के जाने-माने पूर्व क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया है. सहवाग के समर्थन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सहवाग कह रहे हैं कि मैं सपोर्ट करता हूँ डेंगू पे वार हर रविवार मुहिम का। दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुहिम जिसमें हर रविवार को दिल्लीवासियों को 10 मिनट अपने घर की चेकिंग करनी है। वीडियो में सहवाग ना केवल सुपोर्ट की बात कर रहे है बल्कि खुद अपने घर की चेकिंग भी कर रहे है।
.@ArvindKejriwal की अपील पर "डेंगू पर वार" में सलामी बल्लेबाज
.@virendersehwag
का साथ मिला। #10Hafte10Baje10Minute pic.twitter.com/iGuSUhuIXP— AAP Express 🇮🇳 (@AAPExpress) October 10, 2019
मीडिया जगत से जुड़े कई पत्रकारों ने भी डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई में दिल्ली सरकार के मुहिम का समर्थन किया है. बता दें कि इस अभियान में अगले दस हफ्तों तक दिल्लीवालों को हर रविवार को 10 मिनट अपने घर की चेकिंग करनी है. इसमें देखना है कि कहीं डेंगू के मच्छर उनके घर के किसी कोने में तो नहीं पनप रहा है. घर के गमले, कूलर या कोई छोटी सी भी जगह में पानी तो इकट्ठा नहीं हो रहा है. अगर हो रहा है तो उसको साफ करना है. मच्छर के अंडे को खत्म करने के लिए उनमें तेल भी डालना है.
बता दें कि डेंगू का मच्छर साफ और ठहरे पानी में ही पनपता है. दिल्ली सरकार ने बीते 1 सितंबर से ही इस अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान में 10 हफ्ते, सुबह 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार का स्लोगन दिया गया.