नई दिल्ली : दिल्ली पिछले दिनों दंगों से ऐसे झुलसा की उसे उभरने में शायद सालों लग सकता है। दिल्ली चुनाव से पहले चुनावी सभाओं में ऐसी नफरत फैलाई गई कि देखते ही देखते लगभग 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कई सौ घरों को आग के हवाले कर दिया गया और सामान्य रूप से चल रही जीवन को तहस नहस कर दिया गया जिसके बाद सैकड़ों परिवार अब कैम्पों में रहने पर मजबूर हो गए।
दिल्ली के दंगा पीड़ितों के लिए राहत और बचाव का कार्य चल रहा है औऱ इसमें कई संगठन और संस्थाएं अपने अपने स्तर पर काम कर रही है। दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड दंगा प्रभावितों को उभारने के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रहा है लेकिन अब जमाते इस्लामी हिन्द का साथ भी दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड को मिल गया है। कल जमाते इस्लामी हिन्द के सदस्यों ने दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान से मुलाकात कर वक़्फ़ बोर्ड के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिया।
आज जमाते इस्लामी हिन्द के लोग मुझसे मिलें।उन्होंने कहा कि वो दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के साथ मिलकर दिल्ली फ़साद में जो भी लोगों का नुकसान हुआ है उसकी तामिर के काम मे वो बोर्ड के साथ काम करेंगे और उन्हों ने 10 करोड़ रुपये इस काम मे फौरी तौर पर खर्च करने का वादा किया। pic.twitter.com/kANZh5eqnX
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) March 11, 2020
ओखला से AAP के विधायक और दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। खान ने ट्वीट करते हुए लिखा ” आज जमाते इस्लामी हिन्द के लोग मुझसे मिलें। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के साथ मिलकर दिल्ली फ़साद में जो भी लोगों का नुकसान हुआ है उसकी तामिर के काम मे वो बोर्ड के साथ काम करेंगे और उन्हों ने 10 करोड़ रुपये इस काम मे फौरी तौर पर खर्च करने का वादा किया।