नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पूरी भाजपा को सकते में डाल दिया है एक बार फिर दिल्ली में कुछ वैसे ही नतीज़े रहे जो पिछले 5 साल पहले थे आज आम आदमी पार्टी की आंधी में पूरी भाजपा उड़ती नज़र आईं और एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इतिहास रच दिया। लेकिन चुनाव से पहले जिस तरह का चुनावी प्रचार भाजपा ने किया पूरी दिल्ली को साम्प्रदायिकता के रंग में रंगने की कोशिश की और दिल्ली के हिन्दुओं को खतरे में बताया था लेकिन दिल्ली की जनता ने धर्म की राजनीति पर विकास की राजनीति को वरीयता दी।
बाक़ी अब बिहार का हिंदू ख़तरे में आने वाला है , टुकड़े टुकड़े वाले वहाँ भी आने वाले हैं । बाक़ी उनके ऊपर है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 11, 2020
भाजपा के इसी साम्प्रदायिक प्रचार पर अनुराग कश्यप ने निशाना साधा है। अनुराग कश्यप ने कहा कि बाक़ी अब बिहार का हिंदू ख़तरे में आने वाला है , टुकड़े टुकड़े वाले वहाँ भी आने वाले हैं । बाक़ी उनके ऊपर है ।