नई दिल्ली : आज जामिया नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के ऊपर धारा 307 के तहत मुकदमा चल रहा था। इसके इलावा इनके ऊपर भाजपा नेता सरफ़राज़ के ऊपर गोली चलाने का भी आरोप है। दिल्ली पुलिस का कहना है उनके पास गोली चलाने का CCTV फुटेज है जिसे वह पुख्ता सबूत के तौर कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने 4 पिस्टल 8 ज़िंदा कारतूस और 2 स्कुटी बरामद किए हैं।
बताया यह जा रहा है कि यह सभी मेरठ से वांटेड तासिमुल्लाह के गैंग के है , जिसके ऊपर मेरठ पुलिस ने 50 हज़ार का इनाम रखा हुआ है। इन सारे अपराधियों पर हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमे चल रहे है। गिरफ्तार किए अपराधियों कर नाम है मनीष भाटी, आसिफ डिल्लु, अब्दुर्रहमान रुमाली और आसिफ एलियास काला है। आपको बता दें कि आसिफ एलियास काला की माँ शमसुन निशा आसाम में पिछले 2 सालों से जेल में है आसाम पुलिस ने 41 किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि यह सारे अपराधी आसाम से गांजा लेकर दिल्ली के तैमूर नगर आते थे और छोटी छोटी पुड़िया बना कर बेचते थे। जब हम ने ओखला के लोगों से पुलिस व्यवस्था पर बात की तो लोगों का कहना था कि जब से जामिया नगर पुलिस स्टेशन में SHO उपेन्द्र सिंह आए है तब से ओखला में लॉ एंड ऑर्डर कायम है और अपराधियों के अंदर खौफ का माहौल है।