नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. रानी झांसी (Rani Jhansi) रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) में भीषण आग लग गई है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. सूत्रों के मुताबिक, इस भीषण अग्निकांड में 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने मरने वालों की तादाद 25 तक पहुंचने का अंदेशा व्यक्त किया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने अब तक मरने वालों की संख्या 32 बताया है।
#Delhi: 32 people dead in fire incident at Rani Jhansi Road, says Delhi Police pic.twitter.com/bSFKc98btO
— ANI (@ANI) December 8, 2019
उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आग लगने की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन दस्ते की 27 गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया. सुनील चौधरी ने कहा कि आग बुझाने के बाद लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चल रहा है. दूसरी तरफ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग की चपेट में आए 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है.
बता दें कि बीते 19 नवम्बर को भी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक गोदाम में आग लग गई थी. तब मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी थी. सूचना पाकर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.
बीते कुछ दिनों के अंदर दिल्ली में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं. इससे पहले दिल्ली के नरेला इलाके में जूते की फैक्टरी में आग लग गई थी. आग की इस घटना में फैक्ट्री का सामान जलकर राख हो गया था. इससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 24 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था.
इनपुट : न्यूज़ 18