Sat. Apr 19th, 2025

नई दिल्ली : गुरुवार रात 12:56 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर टर्मिनल 3 के अराइवल एरिया में मेट्रो पिलर नम्बर 4 के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला, जिसे सीआईएसएफ के जवान वीके सिंह ने देखा. उसने फौरन इसकी जानकारी अपने अफसरों को दी. इसके बाद फौरन सीआईएसफ ने एक मशीन एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर से बैग की जांच की और मशीन ने बैग में आरडीएक्स होने के पॉजिटिव संकेत दिए. सीआईएसफ के डॉग स्क्वाड ने भी विस्फोटक होने के संकेत दिए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर सीआईएसफ ने पूरा एरिया कॉर्डन ऑफ कर दिया और उस जगह वाहनों और यात्रियों की आवाजाही रोक दी. रात करीब डेढ़ बजे सीआईएसफ का बम निरोधक दस्ते ने जब बैग का एक्स रे किया तो उसकी तस्वीरें संदिग्ध दिखीं. इसके बाद रात करीब 3 बजे बैग को एयरपोर्ट के कूलिंग पिट एरिया में ले जाया गया. तलाशी के बाद करीब 3:30 बजे अराइवल एरिया में यात्रियों की आवाजाही शुरू हुई. 

ये पूरी जानकारी मीडिया में लीक हो गई और खबर चलते ही एयरपोर्ट पर पैनिक फैल गया. सीआईएसएफ के डीआईजी ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया कि जांच चल रही है कि बैग में विस्फोटक है कि नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि आरडीएक्स होने के पॉज़िटिव संकेत मिले हैं. ये खबर पूरे दिन टीवी चैनलों पर चलती रही और एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच और कड़ी कर दी गयी. सीआईएसएफ ने ये भी बताया कि संदिग्ध बैग 24 घण्टे कूलिंग पिट एरिया में रहेगा उसके बाद ही उसे खोला जाएगा, लेकिन शुक्रवार शाम शाहिद खान नाम का एक शख्स पहुंचा और उसने बताया कि वो बल्लगढ़ का रहने वाला है और ये बैग उसी का है. जिसमें चॉकलेट, चार्जर, कपड़े और ईयरिंग हैं. शाहिद ने बताया कि वो मुंबई से तीन दोस्तों के साथ आया था और गलती से बैग भूल गया. पुलिस के मुताबिक जब बैग खोला गया तो उसमें वही सामान निकला और बैग उस शख्स को सौंप दिया गया. 
INPUT : NDTV

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *