नई दिल्ली : प्रो. दिलीप मंडल पिछले कई दिनों से दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को साथ लेकर ट्विटर के खिलाफ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड चला रहे है। इसी बीच पत्रकार रोहित सरदाना और प्रो. दिलीप मंडल के बीच ज़ुबानी जंग शुरू हो गयी।
दरअसल ट्विटर पर दिलीप मंडल ने आरोप लगाया है कि ट्विटर इंडिया भेदभाव करता है और जाति विशेष को ब्लू टिक नहीं देता है इसकी वजह से भी कई ट्रेंड चलाया गया पर यह सारा ट्रेंड पत्रकार रोहित सरदाना को पसंद नही आया।
रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा ” यही दिन देखना रह गया था बस! इसका जवाब देते हुए प्रो. दिलीप मंडल ने लिखा ” रोहित, अभी तो पार्टी शुरू हुई है. वैसे कुछ दिनों से तुम नफरत फैलाने वाले शो करना बंद कर दिया है, ये अच्छी बात है. #JaiBhimJaiPeriyar
https://twitter.com/dilipmandal/status/1192261279852969985?s=19
इसके बाद रोहित सरदाना ने लिखा ” अच्छा तो ये लगा कि ब्लू टिक मिलते ही आपमें, मुझे टैग कर के लिखने की हिम्मत तो आई! बाक़ी शो तो हम जब जो ख़बर होगी वही करेंगे, अपनी मर्ज़ी से. आप बैलगाड़ी के नीचे/आगे/पीछे भागते-भागते इसी उम्मीद से रहिए कि आप ही चला रहे हैं उसे ! शुभकामनाएँ.
https://twitter.com/dilipmandal/status/1192320898746978304?s=19
इसका जवाब देते हुए दिलीप मंडल ने रोहित सरदाना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ” फर्क ये है रोहित कि तुम सत्ता का गाते रहे हो. अपने चैनल के पापा के पापा अरुण पुरी मिलें तो पूछ लेना कि मुझे सरकारों के खिलाफ पत्रकारिता के लिए जाना जाता है. कांग्रेस थी तब कांग्रेस. बीजेपी है तो बीजेपी. तुम हिंदू-मुसलमान छोड़कर अब खबर दिखा रहे हो, ये अच्छा है. #JaiBhimJaiperiyar