पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रस्तावित ‘‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’’ पर भाजपा – जदयू नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी पर युवा राजद प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर सत्तापक्ष के नेताओ के बयान से साफ दिखता है कि भाजपा – जदयू को सत्ता जाने का भय सताने लगा है। इसलिए बौखलाहट में तेजस्वी यादव के विरुद्ध भाजपा-जदयू के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। सत्तापक्ष के लोग जनहित के मुद्दों पर कभी बात नही करते है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा- जदयू नेताओ को बताना चाहिए 15 वर्षो में नीतीश सरकार ने बेरोजगारी हटाने के लिए क्या किया। भजपा -जदयू के 15 वर्षो के शासनकाल मे बिहारियों का पलायन क्यों नही रुका। बिहार में एक भी कल कारखाने क्यों नही खुले । बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है। बिहार में बेरोजगारी चरम पर है। नीतीश सरकार के पास युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए कोई समग्र नीति नही है। पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में 23 फरवरी को प्रस्तावित बेरोजगारी हटाओ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवा राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है। यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में लाखों की संख्या में छात्र, नौजवान शामिल होंगे।