पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बढ़ते हुए लोकप्रियता से नीतीश कुमार और सुशील मोदी घबड़ाये हुए हैं इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 30वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्ष के नेता के नाते भी औपचारिकता व शिष्टाचार के नाते भी नही तो फोन और नही तो सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी।
श्री यादव ने कहा कि यह परंपरा हमारे स्वस्थ लोकतंत्र की खूबसूरती और पहचान है कि बर्थडे, सालगिरह या कोई पर्व हो उक्त मौके पर सारे गिला सिकवा भुला कर हम एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ में देश में सबसे ज्यादा मजबूती से राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लड़ाई लड़ते हैं लेकिन पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का काम किया था यह तो स्वस्थ लोकतंत्र का परंपरा और शिष्टाचार है लेकिन नीतीश कुमार ने इस परंपरा और शिष्टाचार का भी गला घोंट दिया।