नई दिल्ली : राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक को अपराध बनाने वाले बिल को चर्चा और पास कराने के लिए लाया गया। जहां बिल बहुमत से पास हो गया है। बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े हैं। इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है। बता दें कि लोकसभा से बीती 26 जुलाई को यह बिल पास हो गया था।
राज्यसभा में बीएसपी, पीडीपी, टीआरएस, जेडीयू, एआईएडीएमके और टीडीपी जैसे कई दलों के वोटिंग में हिस्सा न लेने के चलते सरकार को यह बिल पास कराने में आसानी हुई।
तीन तलाक़ बिल का “विरोध” करने वाले, BSP JDU YSR और SP के कुछ “सांसदों” को सदन से “बाहर” जाने से ज़्यादा अच्छा होता, कि वो “सरकार” के साथ खड़े हो जाते…….दोगले कहीं के.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) July 31, 2019
जिन दलों ने वोटिंग में हिस्सा ना लेकर वाक आउट किया इस पर आचार्य प्रमोद भड़क गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए सभी राजनैतिक दलों को दोगला तक कह डाला उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” तीन तलाक़ बिल का “विरोध” करने वाले, BSP JDU YSR और SP के कुछ “सांसदों” को सदन से “बाहर” जाने से ज़्यादा अच्छा होता, कि वो “सरकार” के साथ खड़े हो जाते…….दोगले कहीं के.