नई दिल्ली : BRD अस्पताल से निलंबित और शिशु रोग्य विशेषज्ञ डॉ. कफ़ील जो किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। डॉ. कफ़ील आज कल दिल्ली के ओखला में है और यहाँ कई फ्री मेडिकल कैम्प लगा चुके है। डॉ. कफ़ील ने अब ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान से कई सवाल पूछे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कई कदम उठाए है लेकिन वह सारे विकास के काम ओखला में दिखाई क्यों नहीं दे रहा है। वहीं उन्होंने पूछा कि 14 लाख की आबादी पर सिर्फ 12 स्कूल ही क्यों? डॉ. कफ़ील ने कहा कि दिल्ली के दूसरे स्कूलों के मुकाबले ओखला की स्कूलों में सुविधाओं का आभाव क्यों है? क्यों द्वारका जैसे स्कूल ओखला में नहीं है ?
वहीं डॉ. कफ़ील ने ओखला में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर भी खुल कर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि इतनी बड़ी आबादी पर 4 ही मोहल्ला क्लीनिक क्यों? वहीं उन्होंने अधिकतर समय मोहल्ला क्लीनिक के बन्द रहने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने पूछा कि इतने पैसे आने के बाद भी एक भी डिस्ट्रिक लेवल का अस्पताल क्यों नहीं बना?
डॉ. कफ़ील खान ने पिछले 5 सालों में ओखला के विकास के लिए आए लगभग 450 करोड़ का हिसाब माँगा है और उन्होंने कहा कि ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को बताना चाहिए कि उन्होंने यह पैसे कहाँ खर्च किया?
डॉ. कफ़ील ने ओखला में फैले कूड़ों के अंबार के साथ सड़कों के दयनीय स्थिति पर भी सवाल उठते हुए ओखला विधायक को सवालों के घेरे में ला कर खड़ा कर दिया है। वहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि जब आम आदमी पार्टी के पास आतिशी जैसी शिक्षित लोग है तो फिर भी अमानतुल्लाह खान जैसे लोग क्यों??