नई दिल्ली : BRD अस्पताल से निलंबित और शिशु रोग्य विशेषज्ञ डॉ. कफ़ील अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह लगातार समाजिक कामों में लगे हुए है वह जगह जगह मेडिकल कैम्प लगा रहे है और गरीब मजदुर और बेसहारों की मदद कर रहे हैं। आज ओखला के शाहीन बाग़ में उनका 99वां मेडिकल कैम्प लगाया जिसमें डॉ. कफ़ील ने बच्चों की जाँच की तो वहीं वयस्कों के लिए एम्स के मशहूर डॉ. हरजीत सिंह भाटी मौजूद थे।
जैसे ही 99वें मेडिकल कैम्प शुरू हुआ लोगों की लंबी लाइन लग गयी सैकडों लोगों की जाँच की गई तो वहीं कुल 338 लोगों को निशुल्क दावा दी गई और कल ओखला में ही उनका 100वां एवं ऐतिहासिक मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा।
loading...