नई दिल्ली : गोरखपुर ऑक्सीजन कांड के बाद चर्चाओं में आए डॉ. कफील खान ने आज इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के महा सचिव तथा अन्य अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की | यह मुलाकात दिल्ली में हुई।
जिसमें आईएमए के अधिकारियों ने BRD मेडिकल कॉलेज के आक्सीजन कांड की जाँच रिपोर्ट में डॉ. कफ़ील खान को क्लीन चिट मिलने के बाद भी उनका निलम्बन समाप्त नही किए जाने पर रोष व्यक्त किया|
आईएमए ने कहा कि हाई कोर्ट से क्लीन चिट के बाद भी डॉ. कफ़ील का निलम्बन समाप्त न करना योगी सरकार की BRD ऑक्सीज़न कांड के मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश है। आईएमए ने डॉ. कफ़ील खान पर नए आरोप लगाकर उसकी जाँच करने की भी निंदा की है। आईएमए जल्द ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर जाँच को जल्दी समाप्त करने और डॉक्टर कफ़ील खान के निलंबन को वापस लेने की मांग करेगा ।
डॉक्टर कफ़ील खान ने अपनी लिखी पुस्तक “ मनिपाल मैन्यूअल ओफ़ क्लिनिकल पीडीऐट्रिक “ आई॰एम॰ए॰ के अधिकारियों को प्रस्तुत की जिसकी सभी ने सराहना की .