नई दिल्ली : वैसे ट्विटर पर कोई घटना या ख़बर ट्विटर ट्रेंड का हिस्सा होता है पर पिछले कुछ दिनों से ट्विटर ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है वह भी अपनी हरकतों की वज़ह से। पिछले कुछ हफ़्तों में ट्वीटर इंडिया ने कई ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया था और कुछ एकाउंट को ब्लॉक कर दिया था तो वहीं कई लोगों के ट्वीट्स को हटा रहा था और फिर कई घंटे बाद उनका एकाउंट बिना कारण बताए वापस कर दे रहा था। ट्विटर जिन लोगों का एकाउंट सस्पेंड कर रहा था वह लोग पिछड़ो, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाने वाले लोग है।
ट्विटर पर आंदोलन चला रहे लोगों का कहना है कि ट्विटर एकाउंट वेरीफाई करने में भेद भाव करती है। पिछड़ो, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों का एकाउंट ना के बराबर करती है। इसी वजह से प्रो. दिलीप मंडल ने ट्विटर पर मुहिम छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि ट्विटर एक नियम बनाना चाहिए कि जो उसे फूलफील करेगा उसी का एकाउंट वेरीफाई होगा।
उसके बाद ट्विटर पर #cancelallBlueTicksinIndia ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड पर लगभग 60 हज़ार लोगों ने ट्वीट कर डाला। वैसे मीडिया ट्विटर के इस मुहिम दलित vs ट्विटर दिखाने की कोशिश कर रहा है पर सच्चाई यह है कि इस मुहिम में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
ट्विटर पर #cancelallBlueTicksinIndia इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने वाले लोग अपने अपने अंदाज में अपनी बात रख रहे है।
https://twitter.com/ihansraj/status/1192007296647221249?s=19
ट्विटर पर आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले हंसराज ने लिखा ” साथियों,अब तो ये जातीवाद सेन फ्राँसिको की ट्विटर ऑफिस में भी दस्तक दे चुका हैं। हमारे टॉप वर्ल्ड ट्रेंड #cancelallBlueTicksinIndia पर सबसे अधिक ट्वीट होने पर भी, गुस्ताकी से ट्रेन्ड को पीछे किया जा रहा हैं। मिस्टर माहेष्वरी, जातिवादी गंदगी यही तक रखों,बेतहर होगा। जाहिल सुधर जायो।
1 से 20 नेशनल ट्रैंड में बाकी 19 हैशटैग के जितने ट्वीट हैं, उतने अकेले #cancelallBlueTicksinIndia के हैं. गिन लीजिए.
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) November 6, 2019
प्रोफेसर दिलीप मंडल ने लिखा ” 1 से 20 नेशनल ट्रैंड में बाकी 19 हैशटैग के जितने ट्वीट हैं, उतने अकेले #cancelallBlueTicksinIndia के हैं. गिन लीजिए.
ट्विटर ने जिस तरह मेरे अकाउंट को वेरीफाइड उसी तरह 5 दिन के अंदर माननीय प्रकाश अम्बेडकर जी,पा रंजीत,डॉ कफील खान,हंसराज मीणा,वसीम अकरम त्यागी,किरण यादव,वामन मेश्राम जी इन सबके अकाउंट को वेरीफाइड करें वरना 5 दिन बाद मैं मेरे अकाउंट का ब्लू टिक हटा दूंगा। #cancelallBlueTicsinIndia
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 6, 2019
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने लिखा ” ट्विटर ने जिस तरह मेरे अकाउंट को वेरीफाइड उसी तरह 5 दिन के अंदर माननीय प्रकाश अम्बेडकर जी,पा रंजीत,डॉ कफील खान,हंसराज मीणा,वसीम अकरम त्यागी,किरण यादव,वामन मेश्राम जी इन सबके अकाउंट को वेरीफाइड करें वरना 5 दिन बाद मैं मेरे अकाउंट का ब्लू टिक हटा दूंगा। #cancelallBlueTicsinIndia
I'm back Twitter बाबू! #cancelallBlueTicksinIndia
Keep tweeting!— Dr. Ratan Lal (@ratanlal72) November 6, 2019
डॉ. रतन लाल ने लिखा ” I’m back Twitter बाबू!
#cancelallBlueTicksinIndia
Keep tweeting!
https://twitter.com/TribalArmy/status/1191955434573377537?s=19
ट्राइबल आर्मी ने लिखा ” दोस्तों ! ट्विटर पर #cancelallBlueTicksinIndia के साथ #VerifyHansarjMeena का भी ट्रेंड करवाया जाये।