नई दिल्ली : वैसे ट्विटर पर कोई घटना या ख़बर ट्विटर ट्रेंड का हिस्सा होता है पर पिछले कुछ दिनों से ट्विटर ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है वह भी अपनी हरकतों की वज़ह से। पिछले कुछ हफ़्तों में ट्वीटर इंडिया ने कई ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया है तो कुछ एकाउंट को ब्लॉक कर दिया है तो वहीं कई लोगों के ट्वीट्स को हटा रहा है और फिर कई घंटे बाद उनका एकाउंट बिना कारण बताए वापस कर दे रहा है। ट्विटर जिन लोगों का एकाउंट सस्पेंड कर रहा वह लोग पिछड़ो, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाने वाले लोग है।
ट्विटर पर आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले हंसराज का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था और जब ट्विटर पर ही लोगों ने उसका आवाज़ उठाया तो एकाउंट वापस कर दिया गया। इनके इलावा प्रो. दिलीप मंडल का एकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया था उनका एकाउंट वापस कराने के लिए भी ट्विटर ट्रेंड चलाया गया। इसके अलावा वसीम अकरम त्यागी और ज़ाकिर अली त्यागी का एकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया था।
ट्विटर इंडिया की इन हरकतों से परेशान लोगों ने ट्विटर पर ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेष्वरी को बर्खाश्त करने के लिए #SackManishMaheshwari नाम का ट्विटर ट्रेंड चला रहे है। ट्विटर ट्रेंड चलाने में प्रो. दिलीप मंडल और हंसराज का नाम प्रमुख हैं। हंसराज ने ट्वीट करते हुए ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेष्वरी से चेतावनी देते हुए कहा कि आपको बहुत समझाया , आप बाज नहीं आये। अब कड़ा प्रतिशोध होगा, तैयार रहें।
https://twitter.com/ihansraj/status/1190519732060839936?s=19
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” ट्विटर इंडिया, सीईओ ! मिस्टर मनीष माहेष्वरी (@manishm345) आप भाजपा और आरएसएस के एजेंडा को चलाकर, हमारे बहुजन ट्वीटर हैंडलों को वेरिफाइड करना तो जहा एक के बाद एक सस्पेंड कर रहें हो। आपको बहुत समझाया गया, आप बाज नहीं आये। अब कड़ा प्रतिशोध होगा, तैयार रहें। #SackManishMaheshwari