नई दिल्लीः ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से ट्वीटर की मनमानी और उसके दलित, ओबीसी, आदिवासी और मुस्लिम विरोधी चेहर होने की वज़ह से ट्वीटर पर ट्वीटर की मनमानी ही ट्रेंड कर रही है। जिसकी वज़ह से ट्विटर की नींद हराम हो गयी है उसने आनन फानन में इन सारे ट्वीट्स को शुरू करने वाले प्रो. दिलीप मंडल का एकाउंट वेरीफाई करके उन्हें चुप कराने की कोशिश की पर प्रो. दिलीप मंडल ने कहा कि जब तक ट्विटर वेरिफाई का कोई क्राइटेरिया ने बन जाए तब तक वह विरोध करते रहेंगे।
आज भीम आर्मी मुंबई की टीम ने पूरा दिन जातिवादी @TwitterIndia के ऑफिस को बंद करके रखा और काम नही होने दिया। टीम अभी ऑफिस से बाहर निकली है उनको एक दिन का समय दिया है वरना परसों को ट्विटर के मुंबई और दिल्ली दोनों ऑफिस पर तालेबंदी कर दी जाएगी। #Bhimarmy#verifySCSTOBCMinority pic.twitter.com/iq4lwxE6LN
— भीम आर्मी भारत एकता मिशन (@BhimArmy_BEM) November 4, 2019
और दूसरी तरफ भीम आर्मी सेना ज़मीन पर ट्वीटर के विरुद्ध संघर्ष कर रही है। ट्विटर की मनमानी से नाराज़ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने मुंबई स्थित ट्विटर इंडिया के कार्यालय का घेराव किया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से ट्विटर ने कथित तौर पर दलित, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज की बात रखने वाले ट्विटर अकाऊंट्स को लॉक किया था। इससे नाराज़ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने ट्विटर कार्यालय का घेराव किया है। भीम आर्मी ने ट्विटर पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है।