Mon. Jul 21st, 2025

राँची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों को एलान हो चुका है. दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने पीसी कर झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. झारखंड के 67 विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. चुनाव आयोग ने कहा कि झारखंड में पांच फेज में चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को होगा. 7 दिसबंर को दूसरे चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे वही 12 दिसबंर को तीसरे चरण में 17 सीटों वोटिंग होगी.
चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक देश – एक चुनाव का दम्भ भरने वाली भाजपा झारखंड में कितनी डर में है वहीँ उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठते हुए कहा कि जब 90 सीटों वाली हरियाणा और 288 सीटों वाली महाराष्ट्र में जब एक चरण में चुनाव हो सकता है तो फिर झारखण्ड में क्यों नहीं ?

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा ” झामुमो हमेशा से एक चरण में चुनाव चाहता है। इससे जनता के पैसे, समय बचेंगे और विकास कार्यों में भी कम अवरोध होगा आज तारीख़ों की घोषणा से तय हो जाएगा की भाजपा झारखंड के चुनावों में कितनी डरी हुई है।
90 सीटों वाली हरियाणा और 288 सीटों वाली महाराष्ट्र में जब एक चरण में चुनाव हो सकता है तो फिर झारखण्ड में भाजपा क्यूँ 4 चरण में चुनाव चाहती है ?
वजह साफ़ है, जनता का डर।
अब से कुछ देर में पता चल जाएगा की एक देश – एक चुनाव का दम्भ भरने वाली भाजपा झारखंड में कितनी डर में है

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *