रांची (एजेंसी ) झारखंड में एक और मुस्लिम शख्स की हिंदुत्व भीड़ द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई है। खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव में कथित चोरी के आरोप में पकड़े गए खरसावां के कदमडीहा निवासी 24 वर्षीय तबरेज अंसारी की शनिवार को सरायकेला मंडल कारा में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, भीड़ द्वारा कथित तौर पर तबरेज को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ का लगाने के लिए मजबूर किया गया और इस दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
18 जून की देर रात तबरेज को ग्रामीणों ने चोर बताकर पकड़ लिया और ग्रामीणों द्वारा उसकी जबरदस्त पिटाई की गई। आरोप है कि उससे नाम पूछकर कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए गए। ग्रामीणों द्वारा तबरेज को पूरी रात बांधकर रखा गया था। बाद में सुबह सूचना मिलने पर पुलिस उसे उसी हालत में थाने ले गई। इस दौरान तबरेज को काफी चोटें आई थीं। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद सरायकेला पुलिस द्वारा तबरेज को जेल भेज दिया गया था, जहां शनिवार यानी 22 जून को उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट खबरों के मुताबिक, 24 वर्षीय तबरेज पुणे में एक वेल्डर के रूप में काम करता था और अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए खरसावां जिले के अपने गांव आया था, जिसने अपनी यात्रा के दौरान अपनी शादी की योजना भी बनाई थी। तबरेज़ की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर तबरेज का नाम पूछकर इसकी पिटाई की जा रही है और फिर इससे जोर-जोर से ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए जा रहे हैं।