नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया है. इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और दो बार के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को करारी मात दी थी. बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर गैरकानूनी गतिविधियों (Unlawful Activities Prevention Act) के लिए में अंडर ट्रायल हैं.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में मौजूदा सांसद को अप्रैल 2017 में खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मंजूर की थी. प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा से ही विवादों में घिरी रही हैं. चुनाव जीतने के बाद उनके शपथ लेने के समय भी विवाद हो गया था. उन्होंने अपना नाम साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्णचेतनानंद अवधेशानंद गिरी बोला था.
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में जगह मिलने पर चाँदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो आतंकी हमले के आरोप में 10 साल जेल में रही हो उसे सुरक्षा कमेटी में रखना, देश के साथ एक भद्दा मज़ाक है।
जिस पर स्वयं आतंकी हमले करवाने के आरोप लगे हों,
जो आतंकवाद फ़ैलाने के आरोप में 10साल जेल रही हो,
और सबसे बड़ी बात प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने जिसके लिए कहा हो "कभी #माफ़ नहीं कर पाऊँगा,"उस महिला को देश की सुरक्षा कमेटी में रखना, देश के साथ एक भद्दा मज़ाक है और कुछ 👎. https://t.co/IW6t0SXw5q
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) November 21, 2019
अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा ” जिस पर स्वयं आतंकी हमले करवाने के आरोप लगे हों, जो आतंकवाद फ़ैलाने के आरोप में 10साल जेल रही हो,
और सबसे बड़ी बात प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने जिसके लिए कहा हो “कभी #माफ़ नहीं कर पाऊँगा,”
उस महिला को देश की सुरक्षा कमेटी में रखना, देश के साथ एक भद्दा मज़ाक है और कुछ 👎.
लेकिन अब यही प्रज्ञा ठाकुर जो लोगों को श्राप से मार देती हैं, वो देश की रक्षा के लिए निर्णय लेने वाली कमेटी में सलाह देंगी। क्या ये देश का दुर्भाग्यपूर्ण है? हो सकता है प्रज्ञा अब दुश्मनों को अपनी मारक क्षमता से मार देंगी।