Fri. Nov 22nd, 2024

नई दिल्ली : देश 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ मना रहा था। क्योंकि संविधान सभा ने 26 नवंबर उन्नीसो उन्चास को संविधान को अपनाया था जबकि संविधान के प्रावधान 26 जनवरी 1950 को पूरी तरह से प्रभावी हुए थे। ‘संविधान निर्माताओं के योगदान के प्रति आभार प्रकट करने और इसमें शामिल उत्कृष्ट मूल्यों और नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

देश भर में संविधान दिवस मनाया गया। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में 70वें संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि हमारे संविधान ने भारतीय नागरिकों के लिए गरिमा और भारत के लिए एकता के दो संदेश दिए हैं. हमारे संविधान ने हमें भारतीय नागरिक होने के लिए गरिमा और भारत के लिए एकता के संदेश दिए हैं. इसने प्रत्येक भारतीय की गरिमा को कायम रखा है और यह सुनिश्चित किया है कि भारत की एकता मजबूत बनी रहे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि खुशी ये है कि संविधान की भावना अटल और अडिग रही है. अगर कभी इसे डिगाने के कुछ प्रयास हुए भी हैं, तो देशवासियों ने मिलकर उनको असफल किया है, संविधान पर आंच नहीं आने दी है. हम हमारे संविधान की मजबूती के कारण ही एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तरफ आगे बढ़े हैं. हमने तमाम सुधार मिल-जुलकर संविधान के दायरे में रहकर किए हैं.

यह तो प्रधानमंत्री मोदी का एक पहलू है जो उन्होंने संविधान दिवस के दिन सेंट्रल हाल में दिए गए अपने भाषण में दिखता है तो वहीं उनका एक दूसरा पहलू भी है जो देशवासी सुन कर सन्न हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया के इस पहलू को देख कर आप साफ तौर से यह कह सकते है कि प्रधानमंत्री मोदी जो कह रहे है और जो कर रहे है उसमें ज़मीन आसमान का फ़र्क है. दरअसल संविधान दिवस के दिन जहां प्रधानमंत्री मोदी संविधान पर आंच नहीं आने देने की बात कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ वह संविधान से भरोसा उठाने और संविधान को बदल देने का ट्विटर ट्रेंड चलाने वालों को फॉलो भी कर रहे है.

https://twitter.com/chintanvedant/status/1199267283899576321?s=19

संविधान दिवस के दिन ट्विटर पर हैशटैग #संविधान_बदल_दो_मोदी_जी का ट्वीर ट्रेंड चलाने वालों में शामिल #साहेब नामी एक एकाउंट को प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते है. उस व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा ” जैसे जैसे संविधान पर भरोसा उठेगा. वैसे वैसे हिंदुओं की “धर्म” पर आस्था बढ़ेगी। #संविधान_बदल_दो_मोदी_जी.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *