Fri. Nov 22nd, 2024

पटना: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सहयोगी दलों ने भी अब आंख दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक जो नेता बिहार में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मान रहे थे वही नेता अब उनको नेता मानने से इनकार कर रहे हैं. दरअसल, हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा है कि 2020 में महागठबंधन का नेता अभी तय नही है. तेजस्वी राजद के नेता हैं न कि महागठबंधन के नेता है.

जीतन राम मांझी के बयान का राजद ने करारा जवाब दिया है. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने मांझी के बयान पर ललटवार करते हुए कहा है कि राजद ने तेजस्वी यादव को नेता चुन लिया है. तेजस्वी के नाम में अब बदलाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बारे में जीतन राम मांझी से बात की जाएगी.

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव के पूर्व महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव थे, लेकिन अब आगे तय होगा कि 2020 का विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जायेगा.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *