नई दिल्ली : केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया है. खुद मेघवाल ने कोरोना होने की पु्ष्टि ट्विटर के जरिए की.
उन्होंने लिखा,”कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, पर मेडिकल सजेशन पर AIIMS में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे.”
बता दें हाल में अर्जुनराम मेघवाल भाभी जी पापड़ का प्रचार करने पर चर्चा में आए थे. उन्होंने दावा किया था कि यह पापड़ कोरोनावायरस से रक्षा करने में मददगार है. अजीबो-गरीब दावे में मेघवाल ने कहा था कि पापड़ खाने से एंडीबॉडी बनेंगे, जो कोरोना से लड़ने वाली रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएंगे.
इस तरह मेघवाल अब कोरोना से संक्रमित होने वाले चौथे केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. इससे पहले शनिवार को ही कृषिराज्य मंत्री कैलाश चौधरी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. उनका भी जोधपुर में इलाज चल रहा है.
गृहमंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शाह का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है.