Tue. Sep 17th, 2024

नई दिल्ली : इस समय हमारे देश में कोरोना के इलाज के लिए जो एक तरीका सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है वह है प्लाज्मा थेरेपी. इस थेरेपी की सबसे खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुआ व्यक्ति ही मौजूदा संक्रमित व्यक्ति के लिए प्लाज्मा दान करके उसकी मदद कर सकता है और इस प्लाज़्मा डोनेशन के लिए सबसे आगे जमाती आ रहे है जिनको भारतीय मीडिया ने कोरोना बम बताया था वही जमाती आज आगे आकर कोरोना से ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे लोगों की ज़िंदगी बचाने में मदद कर रहे हैं। जैसे ही जमाती प्लाज़्मा डोनेशन के लिए आगे आए आए है तो ट्विटर पर #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है का ट्रेंड शुरू हो गया गया।

सोशल मीडिया पर आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज मीणा ने इस ट्रेंड को शुरू किया है उन्होंने इस ट्रेंड को शुरू करते हुए लिखा ” इस हैशटैग ट्रेन्ड पर 1लाख ट्वीट कीजिये। नेशनल और ग्लोबल ट्रेंड कराईये। ट्वीट कीजिये। रिट्वीट कीजिये। नफरती चिंटूओं द्वारा फैलाये गये जहर को, खत्म कीजिये। #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है

https://twitter.com/HansrajMeena/status/1254626681798701056?s=19

एक्टर ऐजाज़ खान ने हैशटैग #तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है पर ट्वीट करते हुए लिखा ” हमारी टोपी और दाढ़ी को देखकर , हमें पाकिस्तानी कहने वालों तुम्हारे लिए ये जानना जरूरी है
यकीन हो न हो तुम्हे लेकिन बात यकीन की है हमारे जिस्म की मिट्टी इसी जमीन की है ।
#तब्लीगी_जमात_पर_गर्व_है

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा लदीदा फरज़ाना ने इस हैशटैग पर ट्वीट करते हुए लिखा ” एक समय था जब गोदी मीडिया ने तबलिग जमात को बदनाम करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ा था आज वही जमात के साथीयों अपना प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए आगे आये ! अब दलाल मीडिया कहाँ छुप गये !

https://twitter.com/ZainabAjaz2/status/1254670765468913664?s=19

 

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *