नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पूरी भाजपा को सकते में डाल दिया है एक बार फिर दिल्ली में कुछ वैसे ही नतीज़े रहे जो पिछले 5 साल पहले थे आज आम आदमी पार्टी की आंधी में पूरी भाजपा उड़ती नज़र आईं और एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इतिहास रच दिया। आम आदमी पार्टी का काम के नाम पर वोट मांगना रंग ला दिया और एक बार आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। AAP के काम से जनता की खुशी ही थी कि दिल्ली की जनता ने AAP के सारे मंत्रियों पर भी भरोसा जता दिया।
आम आदमी पार्टी की इस प्रचंड जीत में कालकाजी सीट भी AAP के कब्ज़े में गई और यहां से आतिशी को चुनाव जीती। यह वही आतिशी है जो सिर्फ 1 रुपए महीना लेकर दिल्ली में आई शिक्षाक्रांती में अहम निभा रही थी लेकिन LG ने उनको पद से हटा दिया था और अब उसका बदला कालकाजी की जनता ने उन्हें विधानसभा में भेज कर दिया है।