नई दिल्ली : देश में CAA और NRC के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़ दिया जाए तो इस विरोध प्रदर्शन की आवाज़ पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया से उठी थी जो अब दर्जनों राज्यों में फैल चुकी है। जामिया में लगभग 2 महिनों से इसके खिलाफ ज़बरदस्त तरीके से आवाज़ उठाया जा रहा है। सरकार ने इस आवाज़ को दबाने की पूरी कोशिश की पर नाकाम रही। पहले दिल्ली पुलिस के द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बर्बरता की गई और उसके दिल्ली पुलिस के सामने ही आतंकियों ने गोलियां चलाई पर यह सभी मिलकर भी जामिया के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का हौसला नहीं तोड़ पाए।
पिछले 2 महीनों से चल रहे प्रदर्शन में शामिल लोगों और छात्रों का हौसला बढ़ाने कल फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप जामिया आ रहे है जहाँ वह प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करेंगें और उनका हौसला बढ़ाएंगे।