नई दिल्ली :- UPSC के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। इसमे बिहार के मोतिहारी का रहने वाला गौहर हसन ने 137वीं रैंक प्राप्त की है। गौहर ने आरंभिक शिक्षा बिहार से प्राप्त की फिर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से डिप्लोमा इंजीनियरिंग और फिर BE की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद गौहर ने 3 सालों तक जॉब भी किया।
फिर अचानक से UPSC की तैयारी करने का मन बनाया। जामिया हमदर्द से और फिर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कोचिंग से UPSC की तैयारी शुरू की। और इस साल UPSC के द्वारा जारी किए गए परिणाम में गौहर ने 137वीं रैंक ला कर ना केवल जामिया मिल्लिया इस्लामिया बल्कि बिहार के मोतिहारी का नाम भी रौशन किया।
गौहर के पिता बिहार के गया में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है।
loading...