नई दिल्ली :- आज यानी 31 जनवरी की शाम को जामिया नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब आफ़ताब भूरा नामी एक आरोपी को दिल्ली पुलिस के जाबांजों ने गिरफ़्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस को काफ़ी दिनों से आफ़ताब की तालाश थी। आफ़ताब को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। आफ़ताब पर जामिया नगर पुलिस स्टेशन और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में कई केस दर्ज हैं। यह केस आर्म्स एक्ट और जमीन पर कब्ज़ा संबंधित है।
जामिया नगर के लोग फ्लैटों और जमीनों पर अवैध कब्जे से काफ़ी परेशान रहते है ऐसे में इस गिरफ्तारी से यहाँ के लोगों में खुशी की लहर है और वह इस गिरफ्तारी का श्रेय जामिया नगर थाने के SHO उपेंद्र सिंह को दे रहे है क्योंकि जब से उन्होंने अपना कार्यभार संभाला है तब से जामिया नगर के बदमाशों में एक तरह का डर का माहौल है।
लोग बताते है कि जब से उपेंद्र सिंह ने अपना कार्यभार संभाला है तब से ओखला की आपराधिक घटनाओं में काफ़ी कमी आई है।