Fri. Jul 4th, 2025

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) बिल राज्यसभा से पास होने के बाद अब राष्ट्रपति ने भी उस पर अपना हस्ताक्षर कर दिया है। इस बिल के पेश होने से पहले से ही देश भर में इसका विरोध हो रहा था। पर बिल पास होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों के साथ देश भर में विरोध काफ़ी बढ़ गया है। देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का छात्रों ने विरोध किया. हालांकि, शांतिपूर्वक चल रहा विरोध प्रदर्शन धीरे-धीरे बेकाबू हो गया और ऐसे में दिल्ली पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia Islamia University) में हुए इस हंगामे के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) छात्रों के समर्थन में उतरी हैं. 

एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने छात्रों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, “जब पुलिस और लोग, जो संविधान और कानून को बनाए रखने के लिए होते हैं, लोगों को इकट्ठा होने और शांतिपूर्वक विरोध करने से रोकते हैं और फिर इस तरह से बर्बर व्यवहार करते हैं, तो वह लोगों द्वारा दी जाने वाली ऐसी ही प्रतिक्रिया को सुनिश्चित करते हैं. वह रक्षा करने के लिए हैं. विभाजनकारी शासन के साधन मात्र नहीं हैं.” बता दें, पूजा भट्ट ने अपने पापा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के ट्वीट को रिट्वीट करने के बाद ही दिल्ली पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा है. 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *