नई दिल्ली ( प्रेस रिलीज़) : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिले के लिए, मई 2019 के आखिरी हफ्ते से प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं। जामिया ने उम्मीदवारों और उनके माता पिता तथा अभिभावकों के लिए हेल्प डेेस्क और वेटिंग एरिया की व्यवस्था की है।
विश्वविद्यालय की कई जगहों पर उम्मीदवारों के अभिभावकों के लिए वेटिंग एरिया बनाए गए हैं जहां गर्मी से बचने के लिए कुर्सियों के साथ पंखों और पानी की व्यवस्था भी गई है। इन जगहों पर खाने पीने के सामान भी उपलब्ध हैं।
नेशनल सर्विस स्कीम: एनएसएसः के 50 से ज़्यादा वालंटियर्स हेल्प डेस्क पर मौजूद हैं और वे छात्रों तथा अभिभावकों को उनके परीक्षा केन्द्रोें के बारे बताने सहित हर तरह की मदद कर रहे हैं। एनएसएस कैडट्स, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर फोटो लगाने और मुफ्त प्रिंट आउट निकालने की सुविधा भी दे रहे हैं। यहीं नहीं, जो उम्मीदवार अपना आई डी प्रूफ भूल जाते हैं, उन्हें भी व्हाट्स नंबर पर मंगा कर, प्रवेश परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जा रही है।
बेतहाशा गर्मी को देखते हुए, प्रवेश परीक्षाओं के दौरान जामिया के डा एम ए अंसारी हेल्थ सेंटर ने चिकित्सक के साथ एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई है। यह सेक्युरिटी आफिस के पास तैनात है ताकि उम्मीदवारों तथा अभिभावाकों को कोई भी एमरजेंसी ज़रूरत पड़ने पर उन्हें प्राथमिक चिकत्सा मुहैया कराई जा सके।
हेल्प डेस्क सहित सारी उपलब्ध सुविधाओं से उम्मीदवारों के माता पिता और अभिभावाक बहुत खुश और प्रभावित हैं। हेल्प डेस्क के फीड बैक रजिस्टर में एक अभिभावक, के सी बिस्वास ने लिखा, ‘‘ जेएमआई एनएसएस यूनिट ने बेहतरीन व्यवस्था की है। यह दिल्ली और आस पास के अन्य संस्थाओं, विश्वविद्यालयों के लिए एक मिसाल है कि वे भी ऐसे इंतेज़ाम करें। यह बहुत ही होलिस्टिक है और मैं व्यक्तिगत रूप से आग्रह करता हूं कि हर शैक्षिक संस्थाएं ऐसा इंतेज़ाम करें। इस भीषण गर्मी में , उम्मीदवारों के साथ आए अभिभावकों के लिए ऐसे इंतेज़ाम और भी ज़रूरी हैं।‘‘
सौरभ गुप्ता ने लिखा, जामिया की तरफ से उम्मीदवारों को मुहैया कराई गई व्यवस्था, सर्वोत्तम है। मैं इसकी सराहना करता हूं , जिस तरह से हमारा ख़्याल रखा गया, वह बहुत सराहनीय है। वेटिंग रूम में ऐसी शानदार व्यवस्था के लिए जामिया का धन्यवाद।‘‘
रिपन राॅय ने अपने टिप्पणी में कहा, ‘‘शानदार इंतेज़ाम। खासकर, झुलस्ती गर्मी में , स्वच्छ पेयजल के लिए शुक्रिया।
सविता गुप्ता ने कहा, ‘‘ अभी तक अपने बच्चों को जहां, कहीं भी एग्ज़ाम दिलाया ऐसी सुविधा मां बाप एवं अभिभावकों के लिए कहीं नहीं थी। वैरी वैरी वैरी गुड । ‘‘
अनिल शर्मा ने टिप्पणी की, ‘‘बढ़िया इंतेज़ाम। दिल्ली के किसी परीक्षा केन्द्र में मैंने एसी व्यवस्था कभी नहीं देखी। धन्यवाद। ‘‘
फैकल्टी आॅफ सोशल साइंसेज़ के डीन और प्रोग्राम कोआर्डिनेटर, प्रो एन यू खान की देख रेख में हेल्प डेेस्क स्थापित किया गया और एनएसएस के प्रोग्राम आफिसर्स डा आबिद हुसैन तथा श्री वक़ार सिद्दीकी ने सारी सुविधाओं की व्यवस्था की।