Thu. Nov 21st, 2024

जापान का प्रसिद्ध अख़बार योमीउरी शिमबा ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को छात्रों का रोल मॉडल बताया है। टोकियो से निकलने वाले इस अख़बार ने लिखा है कि आनंद कुमार पिछले 17 साल से लगातार गरीब और ज़रूरतमंद छात्रों की मदद कर रहे हैं। उनका यह कार्य समाज के लिए प्रशंसनीय है।

अखबार ने आगे लिखा है कि शिक्षा के क्षेत्र में सही मार्गदर्शन देने और उन्हें IIT तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सुपर 30 के संस्थापक आंनद कुमार के लिए बड़े गर्व की बात है कि अब जापान में भी सुपर 30 शुरू होने जा रहा है। आंनद कुमार और सुपर 30 की इस सफल स्टोरी को जापान की दूसरी मीडिया ने भी प्रकाशित किया है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *