Wed. May 14th, 2025 10:49:05 AM

नई दिल्ली : शुक्रवार 3 जुलाई दिल्ली पुलिस ने अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया है । जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के बारे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं ।

इसके अनुसार भागीरथी विहार में हुए दंगों की घटना की जांच में पाया गया है कि लगभग 125 लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसमें दंगाई एक दूसरे के संपर्क में थे।

25 फरवरी को बनाए गए इस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम “कट्टर हिंदुत्व एकता” था। जिसका उपयोग एक दूसरे के संपर्क में रहने के लिए तथा हथियार तथा गोला बारूद मुहैया कराने के लिए किया गया था।

ग्रुप के मुख्य सदस्य आरोपी जतिन शर्मा, ऋषभ चौधरी, विवेक पंचाल, लोकेश सोलंकी, पंकज शर्मा, प्रिंस, सुमित चौधरी, अंकित चौधरी और हिमांशु ठाकुर ने ज्ञात और अज्ञात दंगाइयों के साथ मिलकर भागीरथी विहार इलाके और अन्य स्थानों पर नौ मुस्लिम लोगों को मौत के घाट उतारा था तथा अन्य कई लोगों को घायल किया था।
यह लोग “जय श्री राम” का नारा लगाने के लिए कहते थे और जो लोग नहीं लगा रहे थे , उन्हें बेदर्दी से मार कर भागीरथी विहार नाले में फेंका गया।

पुलिस का कहना है कि 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और उनके मोबाइल फोन को स्कैन किया गया था।

आपको बता दें कि दो सगे भाई आमिर (31) और हाशिम (19) मोटरसाइकिल से अपने घर लौटते वक्त गायब हो गए थे। 28 फरवरी को गोकुल पुरी पुलिस स्टेशन से पता चला कि उनकी हत्या कर दी गई है और शवों को दंगाइयों ने भागीरथी विहार नाले में फेंक दिया था तथा उनकी मोटरसाइकिल जला दी गई थी।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *