Tue. Oct 14th, 2025

पटना: राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को फिर से ईवीएम का मुद्दा उठाया। बापू सभागार में स्वतंत्रता सेनानी, महान समाजवादी चिंतक व नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर महागठबंधन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बोलते हुए कहा कि अब सभी दलों को मांग करनी चाहिए कि विधानसभा में चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट से हो। लोकसभा चुनाव में भी जनता हमारे साथ थी लेकिन ईवीएम से हमें हराया गया है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि अब एकजुट होने और संघर्ष करने का समय है। सभी संस्थाएं एक पार्टी के अंदर काम कर रही हैं। ऐसे में हमारे पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है। एनडीए को हराना है तो सभी दलों को त्याग भी करना होगा। जो दल जहां मजबूत है वह वहां से चुनाव लड़े।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने कभी मनुवादियों से समझौता नहीं किया। हम भी उन्हीं के पुत्र हैं। भाजपा से बात करने की अफवाह सत्ता में बैठे लोग उड़ाते हैं। लेकिन हमने साफ कर दिया है कि भाजपा से समझौता का तो कोई सवाल ही नहीं है।

रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन समुद्र मंथन में लगा है। सभी नेता अहं छोड़ने की बात कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि मंथन में निकले अमृत कोई भी पी ले, हम विष पीने को तैयार हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *