पटना : बिहार में चमकी बुखार से अब तक 200 से अधिक बच्चों की मौत हो गई जिसके रालोसपा ने व्यवस्था को ज़िम्मेदार ठहराया है। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि चमकी बुखार रोकने में बिहार सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए।
बच्चों की मौत को लेकर उपेंद्र कुशवाहा पदयात्रा निकालेंगे और इस पदयात्रा का नाम “नीतीश हटाओ भविष्य बचाओं” दिया गया है जिसकी शुरुआत कल यानी 2 जुलाई से मुज़फ़्फ़रपुर से की जायेगी। और इस पदयात्रा का समापन 6 जुलाई को पटना शहीद स्मारक के पास किया जाएगा।
loading...