नई दिल्ली : दिल्ली में अगर अभी कोई मुद्दा सबसे ज्यादा गर्म है तो वह है दिल्ली एनसीआर की बढ़ती प्रदूषण और प्रदूषण पे आने वाले नेताओं के बयान लेकिन इस प्रदूषण की समस्याओं को लेकर कौन कितना गंभीर है इसका अंदाज़ा संसदीय समिति की बैठक से लगाई जा सकती हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सांसदों और आला अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, शहरी विकास मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की आज एक बैठक प्रस्तावित थी, जिसमें दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होनी थी, लेकिन बैठक टालनी पड़ी। इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, कई सांसद और अधिकारी इस बैठक में पहुंचे ही नहीं। सांसद जगदंबिका पाल संसद की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। जानकारी के मुताबिक केवल चार सांसद ही इस बैठक में पहुंचे। जिसमें अध्यक्ष जगदंबिका पाल, हसनैन मसूदी, सी आर पाटिल और संजय सिंह शामिल हैं।
पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर इस समिति का हिस्सा है पर आज आयोजित की गयी इस बैठक में गौतम गंभीर शामिल नहीं हुए बल्कि इंदौर में भारत और बांग्लादेश के मैच में कमेंट्री कर रहे है और जलेबी और पोहे खाने की फोटों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की खूब खिंचाई हो रही है।
भाई गौतम…….थोडा तो गंभीर हो जाओhttps://t.co/fFmWDNbM9V
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) November 15, 2019
उर्दू दुनिया के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने तंज़ करते हुए ट्वीट किया ” भाई गौतम थोड़ा गंभीर हो जाओ”